चंडिका मंदिर में प्रशासन ने नहीं होने दी पशु बलि, मंदिर परिसर में तैनात रहा भारी पुलिस बल
बागेश्वर: चंडिका मंदिर में बलि प्रथा की आशंका को लेकर जिला प्रशासन इतना आशंकित रहा कि मंदिर परिसर बीती मंगलवार की रात से छावनी में तब्दील हो गया। जिससे भक्तों और श्रद्धालुओं में काफी आक्रोश देखा गया और बकरियां चढ़ने के लिए मंदिर तक भी नहीं पहुंच पाई। मंदिर के कुछ दूरी से ही पुलिस ने बकरियों को लौटा…