रुद्रपुर में लूट की वारदात काे अंजाम देने वाले छह आरोपित गिरफ्तार

रुद्रपुर : रुद्रपुर ट्रांजिट कैंप में डकैती के मामले में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। बीते दिनों तीनपानी ट्रांजिट कैंप निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव के यहां नकाबपोश बदमाशों ने डकैती की वारदात को अंजाम देते हुए 40 हजार रुपये की नगदी समेत जेवरात लूट लिए थे। पीड़ित की तहरीर पुलिस ने लूट में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी थी।मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने वनखंडी ट्रांजिट कैंप क्षेत्र से उन्हें गिरफ्तार कर लिया। पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम शिवनगर निवासी धीरज सिंह, विवेकनगर निवासी रामकुमार, संजयनगर खेड़ा निवासी अर्जुन, खेड़ा कालोनी विशाल कुमार, वार्ड आठ शिवनगर निवासी विकास कुमार और ठाकुरनगर निवासी प्रदीप सिंह बताया। बाद में पुलिस ने मामले में लूट की धाराओं को डकैती में तरमीम कर दिया है। साथ ही डकैतों को जेल भेज दिया हट्रांजिट कैंप, फुलसुंगा, तीनपानी निवासी सुरेंद्र यादव पुत्र रामाश्रय यादव ने बताया था कि उनके घर में ही लिटटी चोखे की दुकान है। शनिवार रात दुकान बंद कर वह घर पहुंचा। घर पहुंचकर उसने पत्नी मुनीता, पुत्र सत्यम, शिवम और पुत्री श्वेता के साथ खाना खाया और सो गए। देर रात दो बजे के आसपास नकाबपोश पांच-छह डकैत छत के रास्ते घर में घुस आए। इस दौरान एक डकैत ने सुरेंद्र यादव का मुंह दबा दिया। यह देख जब सुरेंद्र की पत्नी मुनीता ने शोर मचाया तो दूसरे डकैत ने उसकी कनपटी पर तमंचा तान दिया। बताया जा रहा है कि इस दौरान बदमाशों ने उन्हें बंधक बनाया और बाद में घर के मुख्य गेट की चाबी मांगी।